महासमुंद जिले में कक्षा 4 के अंग्रेजी पेपर को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, DEO का पुतला फूंका
रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरकारी स्कूलों की कक्षा 4 की अर्धवार्षिक परीक्षा में एक सवाल ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। अंग्रेजी विषय के प्रश्न-पत्र में छात्रों से ‘मोना के कुत्ते का नाम क्या है?’ पूछा गया था, जिसमें विकल्पों में ‘बाला’, ‘शेरू’, ‘कोई नहीं’ और ‘राम’ शामिल थे। यह परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित हुई थी।
हिंदू संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस सवाल को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवान राम के नाम का इस तरह इस्तेमाल करना पूरी तरह अनुचित है। प्रदर्शनकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला फूंका, नारे लगाए और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कुछ अभिभावकों ने भी इसे गलत करार देते हुए शिकायत दर्ज कराई। संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, नहीं तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने खेद जताया और कहा कि मूल प्रश्न-पत्र में ऐसा कोई विकल्प नहीं था। प्रिंटिंग के दौरान गलती से बदलाव हो गया। परीक्षा के बाद शिकायत मिलते ही उस विकल्प को हटाकर नया विकल्प दिया गया। उन्होंने प्रिंटर से स्पष्टीकरण मांगा है और जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था। जिला कलेक्टर ने भी रिपोर्ट मंगवाई है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।













