कभी कभी जब कोहरा मेरे शहर की फिजा में छाता है, तो मुझे प्रकृति का यह रूप उत्सव सा लगता है। लगता है एनसीआर में हूँ,। तीन दिन बरसात बाद मेरी स्मार्ट सिटी बिलासपुर घने धुँध की आगोश में है। फोटो बुधवार आठ बजे सुबह की है।
बिलासपुर। स्वामी शारदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में रूद्रातिरूद्र महायज्ञ के पहले दिन गुरुवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। विद्यानगर निर्मला सदन से...