बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कनक तिवारी और उनके साथ की 11 अधिवक्ताओं की टीम ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया। आज ही शीतकालीन अवकाश के बाद हाईकोर्ट खुला है।
Curtsy- Sandeep Dubey/Advocate/facebook

एडवोकेट तिवारी के साथ चार अतिरिक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, शैलेन्द्र दुबे, आलोक बख्शी और फौजिया मिर्जा नियुक्त किये गए हैं। इसके अलावा सलीम काज़ी, जितेन्द्र पाली, ए एन भक्ता, हरप्रीत सिंह अहलूवालिया, चंद्रेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रताप सिंह और रजनीश सिंह बघेल को उप- महाधिवक्ता नियुक्त किया है। सभी ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया।

स्वामी सत्यरूपानंद जी (रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम) के साथ महाधिवक्ता कनक तिवारी।

राज्य सरकार ने बीते 28 दिसंबर को तिवारी को हाईकोर्ट का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया था। नई सरकार बनने के बाद जुगल किशोर गिल्डा और अन्य अधिवक्ता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। राज्य सरकार ने एक जनवरी को चार नये अतिरिक्त महाधिवक्ता, सतीश चंद्र वर्मा, शैलेन्द्र दुबे, आलोक बख्शी और फौजिया मिर्जा को भी नियुक्त किया है। आज सुबह 10.15 बजे महाधिवक्ता सहित चारों अतिरिक्त महाधिवक्ताओं और उप महाधिवक्ताओं ने अपना पदभार संभाल लिया। इनके बीच महाधिवक्ता तिवारी ने कार्यों का आवंटन भी कर दिया है।

इसके पहले एक जनवरी को गिल्डा ने नये महाधिवक्ता कनक तिवारी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। गिल्डा ने शॉल, श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया और चरण स्पर्श भी किया। तिवारी ने उन्हें एक पेन उपहार में दिया। आज से ही शीतकालीन अवकाश के बाद हाईकोर्ट में कामकाज शुरू हुआ है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here