बिलासपुर। ट्रैफिक समस्या, ईंधन खपत, बढ़ते प्रदूषण और स्वस्थ जीवन शैली की जरूरत को देखते हुए आज शहर के कई संगठनों ने मिलकर साइकल रैली ‘साइक्लोथॉन 2019’ का आयोजन किया। इसमें प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सीएमडी कॉलेज मैदान से रविवार की सुबह शुरू हुई यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस इसी मैदान पर पहुंची। साइकिल रैली में ध्रुवी फाउन्डेशन की स्वाति सिंह, ऑल लेडीज स्पोर्ट्स लीग की डॉ. ज्योत्सना दुबे और उनके संगठन के पदाधिकारियों के साथ कमिश्नर टी.सी. महावर, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी, सीएमडी कॉलेज चेयरमेन संजय दुबे और विभिन्न संगठनों के लोग सहभागी रहे।
इसके बाद सभी वक्ताओं ने पर्यावरण के बढ़ते खतरे तथा जीवन शैली में सुधार की आवश्यकता को देखते हुए साइकिलिंग को अपनाने का आह्वान किया।