बिलासपुर 16 फरवरी। राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल एवं जिला खनिज विभाग की संयुक्त  टीम ने आज जिले के विभिन्न जगहों पर अवैध उत्खनन और परिवहन पर छापामारी की। 

उड़नदस्ता दल ने मस्तूरी क्षेत्र के कुकुर्दीकला और गोपालपुर में  स्वीकृत रेत खदान में छापामार कार्रवाई कर अवैध परिवहन में लगे 15 वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों में से 13 वाहनों में रेत , एक वाहन में ईंट और एक में गिट्टी का अवैध परिवहन हो रहा था। उड़नदस्ता दल ने  खुदाई में लगी दो मशीनों को भी सील कर दिया है।  जिला प्रशासन द्वारा लगातार अरपा नदी में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक माह में अरपा नदी में रेत के अवैध उत्खनन के कई प्रकरणों पर छापामार कार्रवाई की गई है। आज भी राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल और जिला खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे वाहनों पर कार्रवाई की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here