बिलासपुर बिलासपुर मंड़ल के मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण में आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह 11.30 बजे शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सादे समारोह में मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद एवं हिंसा का विरोध करने एवं सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव कायम रखने एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय सहित मंड़ल के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए।