आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी 90 विधायकों के घेराव का कार्यक्रम रविवार को रखा था। कोटा विधानसभा की विधायक डॉ. रेणु जोगी को भी घेरने का कार्यक्रम वहां के कार्यकर्ताओं ने बनाया, लेकिन विधायक का यहां कोई निवास स्थान ही नहीं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौक पर उनकी बड़ी सी तस्वीर रख दी और वहां प्रदर्शन किया।

महामाया चौक पर एकत्र आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी जिसमें लिखा था गुमशुदा विधायक जवाब दो, 15 साल का हिसाब दो। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमने डॉ. जोगी से सम्पर्क किया था और उनसे कहा था कि आप हमें अपने कामकाज का लेखा-जोखा देने के लिए यहां पहुंचें। मगर समयाभाव के कारण उन्होंने नहीं आ पाने की बात कही। विधायक के खिलाफ पहली बार यहां प्रदर्शन किसी दल ने किया। आप का आरोप है कि विधायक अपने कार्यकाल में निष्क्रिय रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए मारा-मारी है। विधायक सिर्फ गौरेला, पेन्ड्रा का दौरा करती हैं।

आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक ने केवल प्रवेश द्वार, सांस्कृतिक भवन, सामुदायिक भवन आदि ही बनवाए। कांग्रेस को आजादी के बाद लगातार मौका यहां की जनता ने दिया, पर कोटा के हालात आज तक नहीं बदले। पेन्ड्रा को जिला बनाने के नाम पर सत्ताधारी और विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं। करगीरोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी नही है, जबकि सीवी रमन यूनिवर्सिटी, अचानकमार अभयारण्य, धार्मिक नगरी रतनपुर इसके आसपास ही स्थित हैं।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here