बिलासपुर। उसलापुर से नर्मदानगर की ओर आने वाली सड़क पर पेड़ से टकराकर व्यापारी की मौत हो जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों के बीच और आसपास के पेड़ों पर रेडियम टेप लगाने का काम शुरू किया है। इसमें सड़क सुरक्षा समिति के डॉ. देवेन्दर सिंह की मदद ली गई है।
बीते दिनों मुंगेली रोड से नर्मदानगर की ओर मुड़ने वाली सड़क पर दुर्घटना हुई थी। रात करीब 11 बजे कोटा के एक व्यवसायी जेंटी मिश्रा की कार सड़क के बीचों-बीच छोड़े गये पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें मिश्रा की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद यह बात सामने आई कि पेड़ पर लगाए गये रेडियम के प्लेट उखड़ चुके थे, जो इस दुर्घटना का एक बड़ा कारण था।
इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा समिति के सहयोग से इस मार्ग पर स्थित दो बड़े पेड़ों के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर बिजली खंभों पर रेडियम टेप लगाये गये हैं ताकि इस तरह की दुर्घटना फिर न हो।