बिलासपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री वित्त मंत्री अरुण जेटली को भाजपा कार्यालय में एक शोकसभा रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
प्र
देश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे पार्षद सम्मेलन, हाईकोर्ट के उद्घाटन आदि कार्यक्रमों कई बार बिलासपुर आये। वे बेहद सहज व सरल व्यक्तित्व के थे और ख्यातिप्राप्त कानूनविद् थे।
पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि लोकसभा में हम उनका भाषण ध्यान से सुनते थे। अनेक बार उनका सानिध्य पाने का मौका मिला। विधायक रजनीश सिंह, सांसद अरुण साव, बेनी गुप्ता आदि ने भी जेटली के संस्मरण सुनाये और उनके निधन को पार्टी व देश के लिए बड़ी क्षति बताया। जेटली के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये गए और दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।