बिलासपुर। आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष इकबाल मेमन एवं आल इंडिया यूथ विंग के चेयरमेन इमरान भाई फ्रूटवाला ने छत्तीसगढ़ यूथ विंग रीजन के कन्वेनर (संयोजक) के पद पर बिलासपुर के मोहम्मद जहांगीर अमीन भाभा को नियुक्त किया है।

जहांगीर अमीन भाभा को इस महत्वपूर्ण जवाबदारी को पूर्ण अधिकार देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक शहर की जमात के 11 युवाओं की टीम बनाना एवं एक-एक युवाओं को शहर का इंचार्ज बनाने को भी कहा गया है। इसका उद्देश्य जमात में युवाओं के बीच जागरूकता प्रदान करना तथा मेमन जमात फेडरेशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागू करना है। स्थानीय स्तर पर जमात के संगठन में सक्रियतापूर्वक संगठन को मजबुत बनाना समाज में लोगों के बीच जागृति पैदा करना महत्वपूर्ण होगा।

राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ मेमन जमात ने हर्ष व्यक्त करते हुए जहांगीर अमीन भाभा को बधाई दी गई है। जहांगीर अमीन भाभा, स्व. डॉ मोहम्मद अमीन भाभा के पुत्र हैं जो फेडरेशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके थे। उनके योगदान के लिए उन्हें जमात ने अनेक बार सम्मानित भी किया था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here