तखतपुर । घर से बैंक के काम के लिए निकले पीएचई विभाग के कर्मचारी के पेट में चाकू और अड़ाकर युवक मोबाइल फोन और बैग लूटकर फरार हो गये। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार गिरधौना के केदार कौशिक अपनी दुपहिया बाइक से गुरुवार को बिलासपुर से तखतपुर की ओर आ रहे थे। इसी समय जरौंधा दुर्गा मंदिर के पास दोपहर 1.30 बजे बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी सामने आकर रोक दी। पहले उन्होंने गाड़ी की चाबी लूटी, फिर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद पेट में चाकू अड़ा दिया और उसके हाथ से बैग छीनकर नगोई की ओर फरार हो गये। बैग में नगद राशि नहीं थी। उसमें तीन ऋण पुस्तिका और तीन पासबुक थे। प्रार्थी को कांग्रेस नेता शिवबालक कौशिक का रिश्तेदार बताया गया है।