बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने आज नेहरू चौक पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुलता फूंका।
हाईपावर जाति छानबीन जांच समिति के फैसले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रभाव और दबाव में दिया गया फैसला बताते हुए कार्यकर्ताओं ने आज बड़ी संख्या में नेहरू चौक पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने साथ मुख्यमंत्री का पुतला रखा था, जिसे पुलिस की मौजूदगी में फूंक दिया गया।
सिविल लाइन थाने के प्रभारी ने बताया कि यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, इसलिये किसी के विरुद्ध कोई अपराध दर्ज नहीं किया या है।
मालूम हो कि हाईपावर कमेटी ने जोगी को कंवर जाति का नहीं माना है और उनके आदिवासी जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया।