पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के 12 मामलों का पर्दाफाश किया है, जिसमें शहर के ही दो आरोपियों और तीन खरीदारों को गिरफ्तार किया गया है। ये चोरियां आरोपियों ने बीते चार-पांच माह के भीतर ही की थीं।

चोरी के आरोप में राजकिशोरनगर के असलम खान और मसान के सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया है। ये गाड़ियां अग्रसेन चौक, अशोक नगर, राजीव प्लाजा, कंपनी गार्डन, स्मृति वन, शनिचरी बाजार आदि स्थानों से चुराए गए थे। जब्त गाड़ियों में बुलेट, होन्डा, एक्टिवा,पल्सर आदि वाहन हैं। अधिकांश वाहनों के मालिक का  पता चल गया है। पुलिस ने दोनों चोरी के आरोपियों के अलावा खरीददार नंदू गैरेज के पास रहने वाले मनीष तिवारी, कुदुदंड निवासी आनंद जायसवाल और करगीरोड कोटा निवासी राशिद अहमद को भी गिरफ्तार किया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here