बिलासपुर। छठ पूजा समिति के संरक्षक अभय नारायण राय ने शनिवार को रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें बिलासपुर की छठ पूजा में शामिल होने का निमंत्रण दिया । 31 अक्टूबर की शाम को 5 बजे माता अरपा की महाआरती होनी है।
पत्र में छठ पूजा समिति के अध्यक्ष बी.एन.झा ने छठ पूजा के अवसर पर राज्य में अवकाश घोषित करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने 31 अक्टूबर की मां अरपा महाआरती और दो नवंबर को छठ पूजा समारोह में आने का मुख्यमंत्री से निवेदन किया।
बिलासपुर में अरपा नदी के छठ घाट पर भव्य रूप से छठ पूजा हर वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें भोजपुरी समाज व छत्तीसगढ़ के हजारों लोग शामिल होते हैं।
बघेल ने आश्वस्त किया है वे कार्यक्रम में आने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम तय होने के बाद समिति को सूचित किया जायेगा।