बिलासपुर। छठ घाट पर 31 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे अरपा महाआरती में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम चार बजे शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद अरूण साव और क्षेत्र के विधायक शैलेष पांडेय, रश्मि सिंह, रजनीश सिंह, डॉ. रेणु जोगी भी इसमें शामिल होंगे।

छठ पूजा समिति के संरक्षक अभय नारायण राय ने बताया कि मंगलवार को जिलाधीश डॉ. संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय आदि अधिकारियों ने पहुंचकर छठ घाट पर हो रही तैयारियों का मुआयना किया। छठ घाट पर 31 अक्टूबर को होने वाली मां अरपा महाआरती और दो नवंबर को होने वाली छठ पूजा की तैयारियों में एस पी सिंह , बृजेश सिंह, एचपी एफ चौहान, आरती सिंह, प्रवीण झा, एसके सिंह, बी.एन.झा, नव ओझा, डॉ धर्मेन्द्र दास, रामप्रताप सिंह, विजय ओझा, अर्जुन सिंह, प्रशांत सिंह, रोशन सिंह, पंकज सिंह, दिलीप चैधरी, डॉ.कुमुद रंजन सिंह, गणेश गिरी, हरिशंकर कुशवाहा सहित छठ पूजा समिति के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here