बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एसईसीएल में छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा के ‘अनुज नाईट’ का बड़ी संख्या में दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।
इंदिरा विहार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्मिक निदेशक डॉ. आरएस झा थे। एसईसीएल के विभिन्न विभागाध्यक्ष, संचालन समिति, कल्याण मंडल, सुरक्षा समिति, अधिकारी कर्मचारी, श्रमसंघों के प्रतिनिधि इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
गायक व अभिनेता अनुज शर्मा ने भक्ति गीत तथा लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के आयोजन में जनसम्पर्क, राजभाषा व कार्मिक प्रशासन के मुख्य प्रबंधक पी. नरेन्द्र कुमार व उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।