बिलासपुर। बीसीसीआई के आदेश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्दशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए 6 नवंबर को सीनियर वर्ग का ट्रायल लिया गया। इसमें करीब 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैच तक खेलने जा सकते हैं।
सीनियर वर्ग के ट्रायल के दौरान चयनकर्ता टी साई कुमार, राजेश शुक्ला, कमल घोष, देवेंद्र सिंह और वैभव ओत्तलवार थे।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि सीनियर वर्ग का ट्रायल आने वाले वर्ष 2020 -21 के लिए किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट मैच होने के पश्चात खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर संभावित रणजी ट्रॉफी के लिए चयन किया जाएगा।
आज सीनियर वर्ग के ट्रायल के दौरान करीब 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो बिलासपुर शहर के अलावा कोटा, भाटापारा, मस्तूरी, पेंड्रा, और अन्य गावों से भी खिलाड़ी अपने हुनर और प्रतिभा का लोहा मनवाने बिलासपुर पहुंचे थे।
सीनियर वर्ग के दौरान चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का जमकर फिटनेस टेस्ट लिया इसके पश्चात खिलाड़ियों के बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन को आधार पर बिलासपुर कैम्प के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया। इन खिलाड़ियों में मनीष गुप्ता, ओजस अग्रवाल, सलमान खान, जी श्रीकांत, मोहम्मद इरफान, अनुज सिंह, पुलकित सैनी,, रोहित नथानी, रोहित ध्रुव, अभिजीत टाह, नावेद अली, आदित्य शुक्ला, सिद्धार्थ दुबे, अतुल शर्मा, आदिल अहमद, रणवीर चावला, शाहनवाज हुसैन, अभीयुदय सिंह, विनय खंडेलवाल, साहिल चड्डा, परिवेश धर, इम्तियाज खान, अब्दुल समद, गगनदीप, तनय सिंह ठाकुर, जय सिंह बघेल, शुभम सिंह ठाकुर, शुभम यादव, यमन सिंह, दीपक सिंह, इजाज अहमद, अभिषेक शोगौरा, संस्कार शुक्ला, प्रथम सिंह, हर्षित जायसवाल, महेंद्र देवांगन, मुकुंद हिंगोने शामिल हैं। इसके अलावा जो खिलाड़ी अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वे भी कैंप में रहेंगे|
ट्रायल के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाधयक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, अनुराग बाजपाई, रितेश शुक्ला, दिलीप सिंह, आशीष शुक्ला, महेंद्र गंगोत्री, ओपी यादव, भूपेंद्र पांडेय, शब्बीर अली, शैलेष सैमुअल, अपूर्व भंडारी, अभिनव शर्मा,महेश दत्त मिश्रा व सोनल वैष्णव उपस्थित थे।
-0-0-0-0