तखतपुर में सही समय और सही दाम पर धान खरीदी की मांग पर भाजपा का आंदोलन
तखतपुर। कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ तखतपुर व विजयपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धान खरीदी के मुद्दे पर महाराणा प्रताप चौक पर सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद शाम चार बजे कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर एसडीएम आनंद स्वरूप तिवारी को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा।
धरने में शामिल राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य हर्षिता पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वायदों से जनता को बरगलाया। उसने गंगाजल उठाकर कसम खाई थी कि किसानों का धान वे 2500 रुपये क्विंटल में खरीदेंगे। सरकार किसानों का धान एक नवंबर के बजाय एक दिसम्बर से खरीदने जा रही है, जबकि किसानों के पास एकादशी के बाद से फसल पक कर तैयार है। उनके सामने भंडारण और सूखत की समस्या खड़ी हो गयी है। सरकार यदि सही समय और सही दाम पर धान नहीं खरीद सकती है तो उसे कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। अन्य वक्ताओं ने कहा कि पहले यह सरकार मोदी का विरोध करती थी पर अब धान खरीदने के लिए मोदी पर आश्रित होने की बात कर रही है। जब खुद पर भरोसा नहीं था तो उनको झूठा वायदा नहीं करना था। वक्ताओं ने 2500 रुपये क्विंटल में तुरंत धान खरीदी शुरू करने और दो वर्ष का रुका बोनस दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर त्रेतानाथ पांडेय, संतोष कश्यप, ईश्वर देवांगन, प्रदीप कौशिक, दिलीप तोलानी, जीवन पांडेय, एकांत मजूमदार, संतोष कश्यप, बंशी पांडे, संजय शर्मा, काशीराम देवांगन, दिनेश साहू, राजेश सोनी, नर्मदा धुरी, नंदलाल साहू, चंद्रकांत द्विवेदी, लव कुमार पांडे, कृष्ण कुमार साहू, शील देवांगन, सुरेंद्र कोसले, नरेंद्र रात्रे, रूपेश, बेचेलाल देवांगन, परमेश्वर देवांगन, एस वी गजबे, उत्तरा कुमार कश्यप, अशोक कौशिक, विनोद यादव, कमलेश कुमार यादव, सुंदरलाल ध्रुव, सहदेव यादव, संदीप साहू, श्याम लाल रजक, दीप कुमार निषाद, कोमल सिंह ठाकुर, हितेश ठाकुर, विष्णु द्विवेदी, राजकुमार यादव, ओंकार सोनी, बसंत सोनी, राजेश सोनी, नर्मदा धुरी, गुरजीत खुराना, माधो देवांगन, संदीप साहू, नैन लाल साहू, जितेंद्र क्षत्री, छोटे लाल कौशिक, अशोक कौशिक, सावंत कौशिक, गोविंद साहू, नरेंद्र रात्रे, कृष्णकुमार सेंगर, राधेश्याम सूर्यवंशी, रवि देवांगन, विशाल ठाकुर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।