बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के  25वें दिन प्रेस क्लब बिलासपुर के सदस्य धरने पर बैठे। बिलासपुर प्रेस क्लब ने हमेषा ही क्षेत्रहित के लिए आगे बढकर संघर्ष किया है, जिनमें प्रमुख रूप से रेल्वे जोन  व केन्द्रीय विश्वविद्यालय का आंदोलन शामिल है।

सभा को संबोधित करते हुये वरिष्ठ पत्रकार निर्मल माणिक ने बिलासपुर की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि बिलासपुर को आंदोलन करने की अपनी पुरानी आदत को फिर से जगाना होगा, क्योंकि बिना लड़े हमें कुछ भी नहीं मिलता है। बिलासपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य पीयूष कान्त मुखर्जी ने 1988 के वायुदूत को याद करते हुये कहा कि अगर वायु सुविधा बिलासपुर को जारी रहती तो आज हमारा एयरपोर्ट रायपुर की टक्कर का एयरपोर्ट होता।

प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने जोशीला व्यक्तव्य देते हुए हर स्तर से जायज मांग होने के बावजूद बिलासपुर एयरपोर्ट न होने को दुर्भाग्यजनक बताया। उन्होंने घोषणा की कि बिलासपुर प्रेस क्लब हर तरह के आंदोलन में समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने के लिए तैयार है।

प्रेस क्लब के सचिव वीरेन्द्र गहवई ने छत्तीसगढी में बिलासा दाई की पीड़ा का वर्णन करते हुये कहा कि हजारों करोड़ रुपये का राजस्व यहां से लेने के बाद भी हमारे हिस्से सिर्फ उपेक्षा ही आती है। हवाई सुविधा सीधे-सीधे केन्द्र सरकार का विषय है और इस हेतु उसे ही आगे बढकर पहल करनी होगी। सभा को वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुआ, राजेश अग्रवाल, उमेश मौर्य, कमल दुबे, के.के. शर्मा, अखिल वर्मा, उमेश मौर्य, संदीप करिहार, महेश तिवारी आदि ने भी संबोधित किया।

आज स्वर्णकार समाज बिलासपुर की ओर से एक समर्थन पत्र धरनास्थल पर आकर समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने सौपा। इस समर्थन पत्र में एयरपोर्ट आंदोलन के हर स्तर पर सहयोग का वादा किया गया है। इस प्रतिनिधिमण्डल में संतोष सोनी, उमेश सोनी एवं महिला नेत्रियां भी शामिल थीं।

आज धरना आंदोलन में प्रताप रंजन वर्मा, विशाल झा, , धर्मेश शर्मा, रामशरण यादव,  देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, अभिषेक सिंह, अशोक भण्डारी, महेश दुबे, रीतेश विश्वकर्मा, संजय पिल्ले, डॉ. तरू तिवारी, राजेश यादव, चंदन कुमार, नवीन देवांगन, गोपाल दुबे, समीर अहमद, महेश दुबे, अतहर खान, व्ही.के.भीमटे, इस्माइल खान, कप्तान खान, रघुराज सिंह, तपस कुमार घोष, भुवनेश्वर शर्मा, मनोज गोस्वामी, पवन चंद्राकर, अमित नागदेव, हरनारायण देवांगन, प्रकाश राव, दिलीप जगवानी एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

धरना आंदोलन में कल 26वें दिन धरना आंदोलन में छत्तीसगढ युवा सेन्ट्रल सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि शामिल होगें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here