रायपुर पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाली महिला पूजा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह महिला शादीशुदा मर्दों को अपना शिकार बनाती थी  और शादी के बाद उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठती थी। इस घटना में प्रकाश अग्रवाल नामक एक व्यवसायी को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए इस ठग महिला को हिरासत में लिया।  

पूजा गुप्ता का ठगी का खेल

पुलिस के मुताबिक प्रकाश अग्रवाल, एक प्रतिष्ठित व्यवसायी, का कुछ साल पहले तलाक हो चुका था। उन्होंने दूसरी शादी के लिए एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था। 2018 में, पूजा गुप्ता ने उनकी प्रोफाइल देखी और उन्हें अपना नया शिकार बनाने का मन बना लिया। पूजा को देखते ही प्रकाश ने भी जल्दबाजी में शादी के लिए हामी भर दी। इस दौरान पूजा ने अपनी बहनों और एक नाबालिग बच्ची को प्रकाश से मिलवाया, जिन्होंने खुद को बिलासपुर का निवासी बताया।

रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद पूजा ने प्रकाश से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के तुरंत बाद, पूजा ने एक चाल चलनी शुरू की। उसने नाबालिग को अपनी बहन की बेटी बताकर अपने साथ ले आई और प्रकाश की मां को परेशान करने लगी। प्रकाश, अपनी मां के साथ रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर अलग रहने लगा। कुछ ही दिनों में, पूजा ने प्रकाश से तीन करोड़ रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर नाबालिग के नाम पर पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी। वह प्रकाश के पैतृक गहनों पर भी हाथ साफ कर गई और घर छोड़कर चली गई।

शातिर पूजा की करतूतें

प्रकाश ने जब पूजा की पृष्ठभूमि की जांच की, तो उसकी होश उड़ गए। पूजा पहले ही दो शादियां कर चुकी थी, जिसमें से एक में तलाक हो चुका था और दूसरी में बिना तलाक दिए ही उससे तीसरी शादी कर ली थी। वह मैट्रोमोनियल साइट्स पर सक्रिय रहती और अपने अगले शिकार की तलाश करती। प्रकाश ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और पूजा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पूजा का काम ही मर्दों को फंसाकर उनसे रकम ऐंठना था। वह मेट्रोमोनियल साइट्स का इस्तेमाल कर पुरुषों को फंसाती थी। शादी के बाद वह परिवार के सदस्यों को परेशान करती और फिर पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर जेवर और पैसे लेकर गायब हो जाती।

पंजाब में भी की थी शादी

पुलिस के मुताबिक, पूजा ने अपने पहले पति को तलाक देने के बाद पंजाब के एक युवक से शादी की थी। उसने वहां भी युवक को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे, लेकिन तलाक नहीं दिया। इसके बाद उसने शादी डॉट कॉम पर नया बायोडाटा बनाकर रायपुर के व्यवसायी प्रकाश अग्रवाल से शादी कर ली। पुलिस को शक है कि पूजा ने और भी लोगों को अपने जाल में फंसाया होगा और वे इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

19 जुलाई 2024 को प्रकाश अग्रवाल की शिकायत के आधार पर, कोतवाली पुलिस ने पूजा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पूजा की बहनें अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पूजा का ठगी का काम केवल मर्दों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने तक सीमित नहीं था, बल्कि वह उन्हें मानसिक रूप से भी परेशान करती थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद, पूजा के खिलाफ अन्य पीड़ित भी सामने आ सकते हैं।

आगे की कार्रवाई

पुलिस अब उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जो पूजा के शिकार बन चुके हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here