जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा ब्लॉक के कोटमीसोनार गांव में एक परिवार के घर में बिस्तर के नीचे अचानक मगरमच्छ घुस आया। जैसे ही परिजनों ने उसे देखा, हड़कंप मच गया। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए।
खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मगरमच्छ को बाहर निकालना आसान नहीं था। कई घंटे तक मशक्कत और गांववालों के सहयोग के बाद आखिरकार टीम ने उसे सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और सांसें थामे पूरा नजारा देखते रहे।
वन विभाग ने बताया कि कोटमीसोनार गांव के पास ही मशहूर मुड़ा तालाब क्रोकोडाइल पार्क है। संभावना है कि वही से रास्ता भटककर मगरमच्छ गांव में आ गया और सीधे घर के भीतर घुस गया। टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर वापस तालाब में छोड़ दिया। वन अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऐसे हालात में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को खबर दें।













