अनूपपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास बिजुरी थाना क्षेत्र के बेलिया गांव में सोमवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हो गया। झिरिया टोला से बेलिया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जीप ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जीप बेकाबू होकर करीब 100 मीटर तक लहराती चली गई और एक घर में घुसकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक सवार की पहचान निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी के रूप में हुई, जो बैंड बजाने के काम से मरवाही जा रहे थे। हादसे में बाइक के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए। टक्कर लगने के बाद बेलिया गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस और एंबुलेंस को सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। शुभम अहिरवार, राहुल केवट और सौरभ प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बिजुरी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोतमा और बिजुरी अस्पताल भेजा, जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
हादसे की खबर मिलने पर नगर परिषद डोला के सफाई मित्र भी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।













