बिलासपुर। शहर में एक बार फिर तेज़ रफ्तार वाहन ने नेशनल हाइवे को खून से लाल कर दिया। शनिवार देर रात ग्राम सेवा तिवारीपारा ओवरब्रिज के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को एक भारी वाहन ने कुचल दिया। हादसे में चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर खून से लथपथ मवेशी पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत मवेशियों को हटाकर दफनाने की व्यवस्था की, वहीं घायल मवेशी का इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में ग्रामीण वीरेंद्र खांडे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

गौरतलब है कि हाई कोर्ट पहले भी इस तरह की घटनाओं पर नाराजगी जता चुका है। कुछ समय तक पुलिस ने हाईवे पर गश्त कर मवेशियों को हटाने का अभियान भी चलाया था, लेकिन अब यह फिर ठंडे बस्ते में चला गया है। रेडियम पट्टी लगाने और जागरूकता अभियान के बावजूद मवेशियों की सड़क पर मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here