कोरबा। रविवार की रात पुराना बस स्टैंड स्थित एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। घंटों मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने देर रात आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान एक फायर फाइटर जख्मी भी हो गया। इस घटना से लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है।
शहर के कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाले डिलाइट क्लॉथ सेंटर में कल रात करीब 10:15 बजे आग लगी। यह शॉप पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के घर के पास है। शॉप के मालिक सुरजीत सिंह गुलाटी और अन्य कर्मचारी कल रात दुकान जैसे ही बंद करके घर पहुंचे थे उन्हें फोन पर आग लग जाने की सूचना मिली। जब दुकान के मालिक पहुंचे तो देखा दुकान की दूसरी मंजिल में आग धू-धू करके जल रहा था। घटना के चलते आसपास के दुकान संचालकों और निवासियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां एक के बाद एक पहुंची। दोनों तरफ आवागमन रोका गया। आसपास की दुकानों में आग ना पहले इसका ध्यान रखा गया। आग बुझाने के दौरान शोरूम का एक कांच चटक कर गिर गया जिसके चलते एक दमकल कर्मचारी घायल हो गया। उसे सामने स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
इस दुकान में काफी सामान थे। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हुआ है। शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।