बिलासपुर। बिलासपुर में जशपुर जिले के एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, संजय यादव (29 वर्ष) नाम का युवक कस्तूरबा नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। वह पिछले तीन दिनों से लापता था। रविवार को संजय ने खुद अपने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर बताया कि उसका अपहरण हो गया है और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। संजय ने यह भी कहा कि रकम उसके ही बैंक खाते में जमा कर दी जाए।
फोन पर दी अपहरण की जानकारी
पिता ने बताया कि बेटे का फोन लगातार बंद आ रहा था। अचानक उसे बेटे का फोन आया और उसने कहा कि करीब 8 से 10 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसने कई बार फोन कर यह बात दोहराई और फिर उसका मोबाइल बंद हो गया।
पुलिस ने शुरू की तलाश
सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश तेज़ी से की जा रही है। पुलिस की साइबर सेल टीम मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है। युवक का मोबाइल लोकेशन कभी बिलासपुर तो कभी पेंड्रा-गौरेला क्षेत्र में मिला है।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री निवास तक पहुंच चुकी है, और वहां से भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जशपुर निवासी है युवक
संजय यादव मूल रूप से जशपुर जिले के नारायणपुर देरहाखार गांव का रहने वाला है। उसने एमएससी तक पढ़ाई की है और बिलासपुर में कोचिंग के साथ बैंक में काम कर रहा था। 1 अक्टूबर को उसने पिता को बताया था कि वह घर आ रहा है, लेकिन इसके बाद से वह लापता हो गया। जब पिता बिलासपुर पहुंचे तो बेटे का कमरा बंद मिला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपहृत युवक की खोज जारी है।