बिलासपुर। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास बीती रात 11 बजे तीन ट्रकों में टक्कर हो गई, इससे उनमें भीषण आग लग गई। एक ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंसा रह गया, जिसकी ट्रक के भीतर ही जल जाने से मौत हो गई। बिलासपुर से पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान रायपुर रोड काफी देर तक जाम भी रहा।

टोल प्लाजा के पास विश्राम के लिये ट्रक चालक विश्राम के लिये रुके रहते हैं। इसलिये यहां ट्रकों की कतार लगी रहती है। रात करीब 11.30 बजे रायपुर की ओर से आ रही एक बेकाबू ट्रक सीजी 10 एजी 7157 ने आयल से भरे एक ट्रक को टक्कर मार दी। इससे दोनों ट्रकों के साथ ही पास खड़े एक दूसरे ट्रक में भी आग लग गई। आयल से भरी ट्रक में आग लगने के कारण तेज लपटें उठने लगी। टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर अपनी सीट पर फंसा रह गया। टोल नाके में मौजूद फायर फाइटर से आग बुझाने की कोशिश की गई पर काबू नहीं पाया जा सका और वह भीतर जल गया। दमकल की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की तब तक ड्राइवर ने दम तोड़ दिया था।

हाईवे पर आग लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here