बिलासपुर। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसलापुर स्टेशन पर उन्हें ट्रेन से उतारकर सिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी भी साथ में यात्रा कर रही थीं।
क्या थी घटना?
शनिवार को लल्लन मिश्रा अपनी पत्नी के साथ बरौनी से गोंदिया जा रहे थे। उनका रिजर्वेशन बी-2 कोच की बर्थ नंबर 27 और 32 पर था। सफर के दौरान अचानक वे अचेत हो गए। पत्नी ने तुरंत टीटीई को इसकी जानकारी दी। टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे स्टाफ उसलापुर स्टेशन पर तैयार रहा।
जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी, स्टाफ ने अचेत यात्री को नीचे उतारा और एंबुलेंस बुलाकर सिम्स अस्पताल भेजा। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वे डायबिटीज (शुगर) के मरीज थे।
पत्नी के अनुरोध पर शव को मरच्यूरी में रखा गया है। परिजनों के पहुंचने पर अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया जाएगा।