बिलासपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एकाउन्ट्स ऑफ इंडिया के बिलासपुर चेप्टर का कार्यक्रम सीएम चंद्र बाधवा और सीएमए अमल कुमार दास की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
बिलासपुर चेप्टर के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि यहां पर चेप्टर 1992 से काम कर रहा है। यहां से 400 छात्रों ने परीक्षा पास की है जिनमें कई आल इंडिया रैंक होल्डर हैं। यह चेप्टर कोयला क्षेत्र के सदस्यों के लिए नियमित सतत् शिक्षा कार्यक्रम चलाता है।
कार्यक्रम में बिलासपुर चेप्टर के सचिव गणेशन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष पी.ई.राव एसईसीएल के महाप्रबंधक आरपी शुक्ला, एसईसीएल, रेलवे व अन्य संगठनों तथा चेप्ट के छात्र उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन बिलासपुर चेप्टर के पूर्व चेयरमैन सीएमए एम. मौती ने दिया।