बिलासपुर। अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व, मंडी और मार्कफेड की संयुक्त टीम ने आज पांच अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 264 क्विंटल धान जब्त किया। जब्त किए गए धान की कीमत 8.18 लाख रुपये आंकी गई है। कलेक्टर ने इस तरह की आकस्मिक जांच जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

सारधा में दुकान से 24 क्विंटल धान जब्त

जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में संजय किराना, प्रोपाइटर संजय केवट के यहां से 60 बोरी (24 क्विंटल) अवैध रूप से संग्रहित धान बरामद किया गया। इसे मण्डी अधिनियम के तहत जब्त कर कार्रवाई की गई।

कोटा में दो वाहन और गोदाम से धान जब्त

तहसील कोटा में सलका नवागांव के पास जांच अभियान के दौरान दो वाहनों से 300 बोरा धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी क्षेत्र में गुप्ता ट्रेडर्स के परिसर से 200 बोरा धान जब्त किया गया। जब्त किए गए धान को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

सीपत और तखतपुर में भी कार्रवाई

तहसील सीपत के ग्राम सीपत में मां प्रोविजन स्टोर्स के प्रोपाइटर इंद्रकुमार वर्मा के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। इसके पहले भी इनके यहां से 74 कट्टी धान बरामद किया गया था। वहीं, तहसील तखतपुर में व्यापारी रामू साहू के यहां से 16 क्विंटल धान जब्त किया गया।

कार्रवाई जारी रखने के निर्देश

संयुक्त टीम की इस कार्रवाई के बाद कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर इसी तरह कठोर कदम उठाते हुए जांच अभियान जारी रखें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here