बिलासपुर। बीसीएन कोचिंग डिपो में ट्रेनिंग के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत रेलवे की लापरवाही के कारण पाई गई है। सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गई जांच में कई लापरवाहियां सामने आई हैं। मौके पर ट्रेनिंग लेने आए युवकों को गाइड करने और मॉनिटरिंग के लिए कोई सीनियर रेलवे कर्मी मौजूद नहीं था। पुलिस ने सेक्शन इंचार्ज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मालूम हो कि  9 जुलाई 2024 को भुसावल निवासी मृतक प्रसाद गजानंद काले (23 वर्ष) अन्य युवकों के साथ कोचिंग डिपो बीसीएन केबिन के अंदर मालगाड़ी के खाली वैगन की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान खुले तार की चपेट में आने से उसे करंट का जोरदार झटका लगा। प्रसाद गजानंद काले को बेहोश देखकर अन्य एक्ट अप्रेंटिस और रेल कर्मचारियों ने उसे तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही अन्य एक्ट अप्रेंटिसों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

पुलिस की जांच

सिरगिट्टी पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया कि ट्रेनिंग के दौरान मौके पर गाइड करने और मॉनिटरिंग के लिए रेलवे का कोई सीनियर कर्मचारी मौजूद नहीं था। इसके अलावा सुरक्षा के उपायों में भी लापरवाही बरती गई थी। पुलिस ने रेलवे बीसीएन स्टाफ (सेक्शन इंचार्ज) के एस पैकरा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here