बिलासपुर। बिलासपुर जिले में सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेलिंग का एक गंभीर और दर्दनाक मामला सामने आया है। फोटो वायरल करने की धमकियों से मानसिक रूप से परेशान एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने एक युवक पर लगातार ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रेम विवाह, दो बच्चे और फिर तनाव

सकरी थाना क्षेत्र के लाखा गांव निवासी राधेश्याम यादव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 12 साल पहले गांव की ही रंजिता यादव से प्रेम विवाह किया था। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं। परिवार सामान्य रूप से रह रहा था, लेकिन बीते कुछ महीनों से रंजिता मानसिक तनाव में रहने लगी थी।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती

परिजनों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रंजिता की तखतपुर के खैरी निवासी सौरभ विश्वास से दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ने के साथ दोनों के बीच नजदीकियां हो गईं। इसी दौरान युवक ने कथित तौर पर दोनों की कुछ तस्वीरें अपने मोबाइल में ले लीं।

फोटो वायरल करने की धमकी

आरोप है कि बाद में युवक ने इन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर रंजिता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लोक-लाज और बदनामी के डर से रंजिता ने यह बात पति और परिजनों से छिपाए रखी।

जेवर बेचकर देती रही पैसे

परिजनों का कहना है कि ब्लैकमेलिंग से डरकर रंजिता ने अपने कीमती जेवर बेच दिए और अलग-अलग किस्तों में करीब दो लाख रुपये युवक को दे चुकी थी। इसके बावजूद युवक लगातार और पैसे की मांग करता रहा। 19 जनवरी को भी युवक ने मोबाइल पर अपना बैंक अकाउंट और बारकोड भेजकर पैसे भेजने का दबाव बनाया था।

घर आकर मिलने का भी आरोप

पति राधेश्याम यादव ने बताया कि वह काम पर चले जाते थे, तब युवक घर आकर रंजिता से मिलता था। रंजिता देर रात तक मोबाइल पर बात करती रहती थी, लेकिन पूछने पर बात टाल देती थी। लगातार दबाव और डर ने उसे अंदर से तोड़ दिया।

फांसी लगाकर दी जान

19 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे रंजिता यादव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

इस मामले में सकरी थाना, बिलासपुर में पति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल, चैट और लेन-देन से जुड़े साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि मृतका के पति और परिजन एकमत होकर युवक पर सोशल मीडिया के जरिए फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here