बेमेतरा। परपोड़ी शराब भट्टी के पास के नाले में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक वार्ड क्रमांक 11 धौरा भाठा निवासी रजऊ यादव पिता भुरूवा यादव उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में पहचान की गई।मौके पर थाना परपोड़ी पुलिस पहुंच गई है। लाश मिलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ गई। घटना बीते रात की है। मामला साजा ब्लॉक के नगर पंचायत परपोड़ी का है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here