कोरबा। जटगा थाना क्षेत्र के बरबसपुर में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जटाशंकरी नदी पुल के पास मोबाइल पर बात कर रहे संदीप यादव (24) को तेज रफ्तार सीमेंट लदा ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से जा भिड़ा।
टक्कर लगते ही संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संदीप बरबसपुर गांव के निवासी थे और परिवार के साथ खेती-किसानी में सहयोग करते थे।
हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। कटघोरा थाना प्रभारी ने तहसीलदार से चर्चा के बाद मृतक परिवार को 25 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।