रायपुर। आम आदमी पार्टी ने आज ने आज छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए 10-10 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। आप पार्टी के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भानुप्रतापपुर से चुनाव लड़ेंगे। वे पहले भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से बबलू राम भवानी, नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग, अकलतरा से आनंद प्रकाश मिरी, कोरबा से विशाल केलकर, राजिम से तेजराम विद्रोही, पत्थलगांव से राजाराम लकरा, कवर्धा से खड़गराज सिंह, भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता और कुनकुरी से लिओस मिंज को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
मध्यप्रदेश में भोपाल की दो सीट गोविंदपुरा व हुजूर के साथ सेवड़ा, दिमनी, मुरैना, पेटलावाद, सिरमौर, सिरोंज, चुरहट और महाराजपुर के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।