भ्रष्ट सरकारों में केजरीवाल मॉडल को अपनाने की हिम्मत नहीं-कोमल हूंपेंडी

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी जमीनी व सोशल मीडिया के स्तर पर भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना और सरकारी स्कूलों की बदहाली की पोल खोलने के बाद अब राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर फोकस करने जा रही है। इसके लिए प्रत्येक जिले के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जमीन पर जाकर जिला अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वैलनेस सेंटर्स का दौरा करेंगे और वहां की परिस्थितियों की वीडियोग्रॉफी कर उसे जनता के सामने रखेगी। इस दौरान केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भी जमीनी पड़ताल की जाएगी।

पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने प्रदेश संयोजक कोमल हूंपेंडी के हवाले से कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने केजरीवाल के नेतृत्व में विकास का जो मॉडल बनाया है उसे अपनाना भ्रष्ट सरकारों के बस की बात नहीं है। दिल्ली में भ्रष्टाचार पर लगाम लगने से आम जनता के पैसे बच रहे हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य दिल्ली सरकार के केंद्र में है। इसलिए भी पार्टी छत्तीसगढ़ में इन्हीं मुद्दों पर संघर्ष करेगी। यह अभियान रायपुर बिलासपुर सहित प्रदेश के हर जिले में अगले 15 दिनों तक चलेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here