बिलासपुर।  कोरबा जिले में एक शिक्षक को ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक विनोद कुमार सांडे को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया।

शिकायत पर हुआ एसीबी का ट्रैप

9 जुलाई 2025 को प्राथमिक शाला केसला, जिला कोरबा में पदस्थ प्रधानपाठक रामायण पटेल ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनकी पत्नी भी उसी स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है।

रामायण पटेल का आरोप है कि माध्यमिक शाला बेला, कोरबा में पदस्थ शिक्षक विनोद कुमार सांडे ने खुद को डीईओ और बीईओ से संपर्क वाला व्यक्ति बताते हुए धमकी दी कि उसकी पत्नी का ट्रांसफर दूर के स्कूल में हो सकता है। लेकिन, यदि वह 2 लाख रुपए दे दे तो उसका ट्रांसफर पास के ओमपुर स्कूल में करवा देगा।

शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने की योजना बनाई। एसीबी ने शिकायत की सत्यता जांचने के बाद ट्रैप प्लान किया

रिश्वत लेते गिरफ्तार

17 जुलाई 2025 को आरोपी विनोद कुमार सांडे को शिकायतकर्ता के कोरबा के निहारिका स्थित निवास पर 2 लाख रुपए लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

एसीबी ने आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here