जांजगीर-चांपा। जिले के बिर्रा इलाके में एक कुएं के नीचे उतरे 5 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से एक के बाद एक मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग, पिता और उनके दो युवा बेटे हैं। सभी के शवों को एसडीआरएफ की मदद से निकाल लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिर्रा थाने के किकिरदा गांव का 60 वर्षीय रामचंद्र जायसवाल कुएं में गिरी लकड़ी को बाहर निकालने के लिए आज सुबह नीचे उतरा था। जब नीचे से उसने बचाव के लिए आवाज लगाई तो उसकी पत्नी ने शोर मचाया। पड़ोस का रमेश पटेल (50 वर्ष)  पहुंचा और उसे बचाने के लिए वह कुएं में उतर गया। जब नीचे उसका भी दम घुटने लगा तो उनको बचाने के लिए उसके दो बेटे 20 वर्षीय राजेंद्र और 25 वर्षीय राजेंद्र भी कुएं में उतर गए। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो चुकी थी। कुएं से कोई हलचल सुनाई नहीं देने पर एक अन्य पड़ोसी 25 वर्षीय टिकेश्वर चंद्रा भी नीचे उतर गया। उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद लोगों में भारी घबराहट और बदहवासी फैल गई। पुलिस को तुरंत खबर की गई। ऑक्सीजन मास्क नहीं होने के कारण बचाव के लिए पुलिस ने गोताखोरों को नीचे नहीं उतारा । बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद शवों को बाहर निकाला गया है। सभी मृतक खेती-किसानी करते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित के परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here