धमतरीः जिले के अर्जुनी थाना अंतरगत कंडेल गांव में युवक से नौकरी देने के नाम में 4 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. ग्राम कंडेल निवासी प्रार्थी भीखम सिन्हा ने लिखित आवेदन देकर थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि महासमुंद का निवासी प्रेम सिंधु चौधरी ने एयरपोर्ट में स्टाफ ग्राउंड के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी व अन्य तीन लोगों से 04 लाख रुपए किस्तों में प्राप्त कर खाते में जमा करवाया और कुछ दिनों में ज्वाइनिंग लेटर का आश्वासन देता रहा लेकिन न तो नौकरी लगी न ही पैसा वापस किया गया.प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले के तहत कार्यवाही की जा रही है. बतादें कि पुलिस को शुरूआती जांच में संबंधित बैंक से जमा पर्ची, बैंक स्टेटमेंट आदि साक्ष्य एकत्रित किया गया.