पेन्ड्रा। नौ माह पहले एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पेन्ड्रा पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उसके कब्जे से नाबालिग को भी छुड़ाया गया है।
नाबालिग लड़की के पिता ने घटना की शिकायत 26 नवंबर 2019 को पेन्ड्रा पुलिस में की थी। उसकी बेटी 25 नवंबर को घर से सुहाग भंडार सामान लेने निकली थी जो वापस नहीं आई। आसपास के बाजार व रिश्तेदारों के घर फोन करने पर भी पता नहीं चला।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिले की पुलिस को पुराने मामलों के निराकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया हुआ है। इसी क्रम में पेन्ड्रा पुलिस ने संदेही निखिल उर्फ मंजूर राठौर के कई ठिकानों पर दबिश दी। इसी दौरान उसके पेन्ड्रा स्थित अपने घर में आने की सूचना मिली। पुलिस ने बिना देर किये उसे घर से हिरासत में ले लिया और नाबालिग लड़की को भी छुड़ा लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 आईपीसी एवं 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।