बिलासपुर. शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन क्षेत्र का है । पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से दर्री कोरबा निवासी रितेश रंजन पिता राजेन्द्र रंजन उम्र 30 वर्ष ने फेसबुक में दोस्ती की। इसके बाद दोनों के बीच फेसबुक में चेटिंग चलता रहा। 17 अक्टूबर 2020 को आरोपी बिलासपुर आया एवं मिलने के लिए एक होटल में बुलाया। होटल में आरोपी ने शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह जल्दी ही शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने जब शादी करने दबाव बनाया तो आरोपी ने इमना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। जुर्म दर्ज होते ही आरोपी अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पुलिस को मुखबीर से 10 जून को आरोपी के महासमुंद जिला के बसना थाना के ग्राम गढफुलझर में छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन पर सिविल लाइन टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार ने आरोपी को गिरफ्तार करने टीम रवाना किया। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। करवाई में टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, उप निरीक्षक संजय बरेठ, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक विकास यादव, महेंद्र सोनकर, जलेश्वर राजपूत, रवि कोमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।