अंबिकापुर : एक ओर प्रदेश में नशे के सौदागरों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अफसरों का भी इसमें हिसाब लग रहा है. अब नशे के काले कारोबार से जुड़े लोगों से संपर्क के आरोप में दो ASI पर निलंबन की गाज गिरी है.दोनों ASI धनंजय पाठक और बृजकिशोर पांडेय पर नशे के कारोबार को संरक्षण देने का भी आरोप है. बीते दिनों मामला सामने आने के बाद आईजी रतनलाल डांगी ने दोनों अफसरों को लाइन अटैच किया था. वहीं अब जांच में सूचना सही पाए जाने के बाद उन पर कार्रवाई की गई है.सरगुजा रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने इससे पहले दोनों ASI को जिले से बाहर भेजे जाने की कार्रवाई की थी. सरगुजा कप्तान टी आर कोशिमा की शिकायत पर ASI के साथ साथ दो TI को बी लाइन अटैच किया था. दोनों ASI को थाना कोतवाली के क्राईम नंबर 512/20 और गांधीनगर थाने के क्राईम नंबर 336/20 के अभियुक्तों के साथ संदिग्ध संपर्क और संरक्षण दिए जाने के आरोप थे.खबरें हैं कि उक्त दोनों प्रकरणों के आरोपियों के सीडीआर निकाले गए थे जिसमें निलंबित किए गए दोनों ASI के नंबर मौजुद पाए गए. कप्तान तिलक राम कोशिमा ने इस आशय की रिपोर्ट आईजी सरगुजा को सौंपी, जिसके बाद आईजी डांगी ने तत्काल दोनों ASI को निलंबित कर दिया.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here