बिलासपुर । नमक की कालाबाजारी की शिकायत को देखते हुए आज शहर के विभिन्न दुकानों में जिला प्रशासन की टीम ने जांच की। इस दौरान एक दुकानदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के निर्देश पर खाद्य विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नाप-तौप विभाग की संयुक्त टीम ने आज शनिचरी बाजार के दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां गुरुकृपा ट्रेडर्स में दुकानदार द्वारा 15 रुपये के निरमा नमक के पैकेट को 25 रुपये में बेचते पाया गया। इस पर नाप तौल विभाग ने उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
कलेक्टर ने कहा है कि जिले में नमक की कोई कमी नहीं है। इस सम्बन्ध में अफवाहों पर ध्यान न दें। जो भी व्यापारी या दुकानदार अधिक कीमत पर नमक की बिक्री करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।