सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने ली महामाया मंदिर परिसर में बैठक
बिलासपुर। रतनपुर में 19 से 25 फरवरी तक माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारी के लिए शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में महामाया मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम कोटा की अध्यक्षता में मेला समिति का गठन करें तथा जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की बैठक बुलाकर मुख्य अतिथि, कार्यक्रम और व्यय आदि पर निर्णय लें। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मेला स्थल पर 24 घंटे चिकित्सा की व्यवस्था हो और इसमें चिकित्सक और स्टाफ तैनात रहें। मेला स्थल पर पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करें। मेला स्थल पर हेल्प डेस्क, सफाई, स्वास्थ्य, पेयजल के लिए प्लान बनाएं। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जायेंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इन स्टालों में लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाये। व्यापारियों के लिए मिट्टीतेल, जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था भी करें। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जल्द ही अमले को दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे। मेले में प्रतिदिन 10 से 15 हजार लोगों के आने की संभावना को देखते हुए मेला स्थल पर पुलिस वालों का भी हेल्प डेस्क रहेगा, जिसमें पाकिटमारी, अवैध शराब, गुमशुदगी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी। मेले में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मेले को अच्छा स्वरूप देने के लिए सुझाव दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल, नगर पालिका परिषद् रतनपुर की अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी, एसडीएम कोटा कीर्तिमान राठौर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्षद तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण बैठक में उपस्थित थे।