बिलासपुर। एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया मरवाही एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्रा में कक्षा 6वीं में चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। जिसके लिये विद्यार्थी अपने अध्ययनरत शाला में आवेदन 4 मार्च 2020 तक जमा कर सकते हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हो होना अनिवार्य है। उनकी आयु 1 जुलाई 2020 को 10 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य हो तथा वर्ष 2019-20 में आयोजित कक्षा 5वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हो अथवा पूर्व में कक्षा 5वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। चयन परीक्षा के लिये निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय डोंगरिया मरवाही एवं एकलव्य विद्यालय पेण्ड्रा में से किसी एक विद्यालय में ही प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे।

एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया एवं पेण्ड्रा प्रत्येक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 छात्र एवं 30 छात्राओं हेतु कुल 60 सीटें स्वीकृत हैं। प्रवेश हेतु 29 मार्च 2020 को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक लिखित चयन परीक्षा आयोजित है। चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा।

विद्यार्थी आवेदन पत्र के साथ कक्षा 4थी की अंक सूची तथा यदि कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो तो 5वीं की अंकसूची, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा पालक का सहमति पत्र एवं मोबाईल नंबर के साथ 4 मार्च 2020 तक अनिवार्यतः अध्ययनरत संस्था में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here