बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अपने एक माह का वेतन और मानदेय कोरोना वायरस से निपटने की मुहिम में लगाने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है।

वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से देश व प्रदेश में भारी संकट की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। मुख्यमंत्री द्वारा उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए अधिक से अधिक धन की आवश्यकता है। भविष्य में भी इस महामारी का मुकाबला करने के लिए किये जाने वाले प्रयासों में हरसंभव सहभागी रहेंगे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here