बिलासपुर। सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर गंभीर अपराधों से पीड़ित महिलाओं और बच्चियों को दिये जाने वाली मुआवजा राशि शीघ्र जारी करने की मांग की है।
प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, पाक्सो एक्ट आदि के तहत क्षतिपूर्ति राशि सन् 2018 से अब तक प्राप्त नही हुई है। इस बारे में उन्होंने चीफ जस्टिस छत्तीसगढ़ को पत्र लिखा था कि मामलों की त्वरित सुनवाई हो रही है, परंतु नई सरकार बनने के दो साल होने के बाद अब तक एक रुपये पीड़ित महिलाओं और बच्चियों को नहीं मिल सका है। अतः रुकी हुई राशि पीड़ितों को तुरंत आबंटित करने एवं भविष्य में समय पर भुगतान के लिये आदेश जारी करें।