बिलासपुर। दिल्ली से लौटकर 14 दिनों का क्वांरांटीन अवधि पूरा करने के बाद सांसद अरुण साव आज शहर में दौरे पर निकले। आज उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम के संदर्भ में कलेक्टर सारांश मित्तर के साथ वन-टू-वन मीटिंग की, तत्पश्चात पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित क्वारांटीन सेंटर व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संसद के बजट सत्र में शामिल होने गए सांसद साव दो महीने तक लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे रहे। वहां से शहर लौटने के बाद उन्होंने खुद को 14 दिनों तक क्वारांटीन में रखा।  दो जून को यह  अवधि पूरी होने के बाद आज वे भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ शहर में दौरे पर निकले।

कलेक्टर से उन्होंने कहा कि क्वारांटीन सेंटरों के नियमित निरीक्षण के लिए जिले में जोन व सेक्टर बनाए जाएं और इनके नियमित निरीक्षण की जिम्मेदारी  राजपत्रित अधिकारियों को दी जाए। सेंटरों में रह रहे लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराई जाए और क्वारांटीन अवधि पूर्ण करने वाले श्रमिकों को शासन की योजनाओं का लाभ देकर तत्काल रोजगार सुलभ कराएं। सांसद ने कलेक्टर को शहर विकास के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

साव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज कोनी स्थित क्वारांटीन में पहुंचकर प्रवासी श्रमिकों से बातचीत की ओर अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने नया बस स्टैंड में  प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया। शाम को कुदुदण्ड व रेलवे परिक्षेत्र पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों को फेस मास्क वितरित किया। इस दौरान अजीत सिंह भोगल, अमित चतुर्वेदी, निधि कमल जैन, संदीप दास, दीपक सिंह, विजय सिंह, जी. रविकुमार, प्रकाश यादव, हरिगुरु, शिव सारथी आदि उपस्थित थे।

श्रमिकों ने गिनाई समस्याएँ अफसरों पर बिफरे सांसद

कोनी पहुंचे सांसद साव को प्रवासी श्रमिकों ने क्वारांटीन सेंटर की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह नाश्ता नहीं दिया जा रहा है। शौचालय में गंदगी फैली है। समस्याएं सुन सांसद अफसरों पर बिफर पड़े। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भोजन इत्यादि से जुड़ी शिकायतें दोबारा नहीं आनी चाहिए। साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे।

रेलवे स्टेशन में कुलियों से जानी समस्याएं

साव ने रेलवे स्टेशन में डीआरएम को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए अन्य राज्यों से शहर लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की स्कैनिंग कराने के साथ ही भोजन इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने कहा।

सिविल लाइन थाना पहुंचे सांसद, किया सम्मान

कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में अपनी जान की परवाह किए बगैर आमजन की सुरक्षा में जुटे पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों का सम्मान करने सांसद साव आज दोपहर सिविल लाइन थाना पहुँचे। यहां उन्होंने एडिशनल एसपी ओपी शर्मा, सीएसपी आरएन यादव, टीआई परवेश तिवारी सहित पुलिस कर्मियों को फेस मास्क, सेनेटाइजर व गुलाब भेंटकर उनका सम्मान किया।

अपोलो में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों  से की भेंट

सांसद साव ने आज दोपहर में  अपोलो हॉस्पिटल पहुंच कर चिकित्सकों से श्रीराम केयर हॉस्पिटल मामले की पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही परिजनों से चर्चा कर आश्वत् कराया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी होगी। उन्होंने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here