बिलासपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार 26 जुलाई से पालकों की सहमति के बाद जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को गरम भोजन दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद केन्द्रों को फिर से खोला जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में 26 जुलाई से एवं अन्य 7 परियोजनाओं में 2 अगस्त से आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को गरम भोजन का नियमित वितरण प्रारंभ किया गया है।

शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में केवल 3 वर्ष से 6 वर्ष के सामान्य एवं मध्यम कुपोषित बच्चों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। 3 वर्ष से 6 वर्ष के गंभीर कुपोषित बच्चे एवं अधिक रिस्क वाले गर्भवती माताओं को उनकी सुविधानुसार सूखा राशन या पका हुआ भोजन घर पर ही पहुंचाकर दिया जा रहा है। हितग्राहियों को पूर्व निर्धारित मीनू अनुसार ही भोजन दिया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here