हावड़ा मेल सहित तीन ट्रेनों के नए स्टॉपेज भी घोषित
बिलासपुर। कोरबा-रायपुर के बीच चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 29 अगस्त से ठहराव शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा सोमवरा से अकलतरा स्टेशन पर बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस तथा टाटा इतवारी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू कर दिया गया है। दोबारा ठहराव शुरू होने पर सांसद विधायकों ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
कोरबा से छूटने वाली हसदेव एक्सप्रेस सुबह 8:51 पर तथा रायपुर से छूटने वाली एक्सप्रेस शाम 19.23 बजे 2 मिनट के लिए रुकेगी।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के समय से रेलवे ने अनेक छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया था। अकलतरा और बिल्हा में ट्रेनों के ठहराव के लिए आंदोलन हो चुके हैं। अकलतरा में टाटा इतवारी और बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस का ठहराव देने पर क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले और विधायक सौरभ सिंह के आतिथ्य में हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम भी सोमवार की शाम को रखा गया। कोविड-19 से पहले यह दोनों ट्रेन अकलतरा में रुकती थी। इसके अलावा सांसद अरुण साव ने आज सुबह बिल्हा में हसदेव एक्सप्रेस ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाई।
बिलासपुर जोन से गुजरने वाली पुरी अजमेर पुरी एक्सप्रेस का शेगांव स्टेशन पर तथा हावड़ा मुंबई हावड़ा मेल का जलंब स्टेशन पर ठहराव देने की घोषणा रेलवे ने की है। इसके अलावा गोंदिया कोल्हापुर गोंदिया एक्सप्रेस का तारगांव स्टेशन में ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इन सभी स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव एक मिनट के लिए 6 माह तक रहेगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर इस अवधि में विस्तार किया जाएगा।