बिलासपुर। कोटा क्षेत्र की विधायक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद आज आठ माह बाद फिर सक्रिय हुईं। वे आज कोटा नगर पहुंचीं और पूर्व जनपद अध्यक्ष बैकुंठनाथ जायसवाल के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल हुई। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी उन्हें मुलाकात की। ज्ञात हो कि डॉ. जोगी कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। दो दिन पहले ही वे रायपुर के हॉस्पिटल से रिलीव होकर बिलासपुर आ गई थीं। उनके पुत्र पूर्व विधायक अमित जोगी ने बताया कि डॉ. जोगी अगले एक सप्ताह तक क्षेत्र का सघन दौरा करेंगीं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here